MP RAPE CASE ; आरोपी दोस्तों ने युवती का वीडियो बनाकर एक साल तक किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

MP RAPE CASE ; आरोपी दोस्तों ने युवती का वीडियो बनाकर एक साल तक किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
X
निवाड़ी जिले की युवती के साथ गांव के रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर एक साल तक ब्लैकमेल कर यौन शोषण करता रहा। आरोपी के धमकियों से परेशान होकर युवती ने इस मामले की जानकारी किसी तरह अपने पिता को दी। जिसके बाद पिता ने बिना समय व्यर्थ किये बेटी को लेकर पृथ्वीपुर थाने पहुंचे और सारी घटना पुलिस को बताई।

निवाड़ी : मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवती के साथ गांव के रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर एक साल तक ब्लैकमेल कर यौन शोषण करता रहा। आरोपी के धमकियों से परेशान होकर युवती ने इस मामले की जानकारी किसी तरह अपने पिता को दी। जिसके बाद पिता ने बिना समय व्यर्थ किये बेटी को लेकर पृथ्वीपुर थाने पहुंचे और सारी घटना पुलिस को बताई।

ब्लैकमेल कर युवती से एक साल तक किया यौन शोषण

बता दें कि युवती के माता पिता मजदूरी है और जिस दिन युवती के साथ दुष्कर्म हुआ उस दिन युवती घर में अकेली थी। जिसका फायदा उठाकर पिता के परिचित राहुल तनय बृगभान अहिरवार और आशीश तनय रामसिंह अहिरवार जबरदस्ती घर में घुस गए और युवती के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। साथ ही धमकी देने लगा और कहा कि जब भी मैं बुलाउ तो उसे आना पड़ेगा। बात नहीं मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस तरह से आरोपी करीब एक साल से युवती के साथ लगातार यौन शोषण के वारदात को अंजाम देता रहा।

पिता के साथ पीड़िता पहुंची थाने

इस मामले का खुलासा होने के बाद पीड़िता के बयान पर पृथ्वीपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई। फिलाहल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पीड़िता मनैथा थाना निवासी है। इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए पृथ्वीपुर थाने के अधिकारी ने बताया कि युवती के घर पर अकेले होने का फायदा उठाकर आरोपी राहुल तनय बृगभान अहिरवार घर में घुस गया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। तो वही आशीश तनय रामसिंह अहिरवार रेप का वीडियो बनाता रहा। मामले की जांच शुरू हो गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।


Tags

Next Story