MP : 91 करोड़ की धोखाधड़ी मामले का आरोपी गिरफ्तार, 1 साल से था फरार

धार। एसटीएफ ने धार जिले के हाईप्रोफाईल केस श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता संस्था राजगढ़ में 91 करोड़ की धोखाधड़ी के 1 वर्ष से फरार आरोपी सोनु उर्फ विकास भण्डारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। इस सहकारी संस्था में धोखाधड़ी करने के 20 आरोपी अब भी फरार है।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली थी कि संस्था का संचालक और धोखाधड़ी का राजगढ़ धार निवासी विकास, इंदौर में छुपा हुआ है और एयरपोर्ट रोड स्थित रिट्स कॉलोनी में अपने किसी रिश्तेदार के घर पर है। सूचना पर एसटीएफ ने योजना बनाकर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को गिरफ्त में लिया गया। एसटीएफ के अनुसार आरोपी को धार पुलिस को सौंप दिया गया है।
एसटीएफ इंदौर के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि- दरअसल धार जिले के राजगढ़ स्थित श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता संस्था की कुल 9 शाखा में 19 हजार लोगों के खाते है। संस्था में वित्तिय अनियमितताओं के चलते 30 अगस्त 2019 को सहकारिता विभाग के अंकेक्षण राजेा क्विटर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच के बाद संस्था के संचालक मंडल एवं प्रबंधकों के खिलाफ धार जिले के विभिन्न थानों में 6 एफआईआर दर्ज की गई थी।
अब तक इस मामले में बाबुलाल चावड़ा, मुकेश कावडिया, धर्मेन्द्र बागड़िया, कालूसिंह निनामा, निर्मल मुरमकर, दीपक बेरागी, भुवानसिंह कुशवाह को पकड़ा जा चुका है। यह सभी आरोपी वर्तमान में जेल में है। वहीं सुरेश तातोड, हेमंत जैन, जितेन्द्र मुरानिया, विध्वेंश मंडलोई, पंकज पंवार सहित 20 आरोपी अब भी फरार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS