ujjain news: 19 लाख रूपए की लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने पूरी रकम की बरामद,अधीक्षक देंगे टीम को इनाम

ujjain news: 19 लाख रूपए की लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने पूरी रकम की बरामद,अधीक्षक देंगे टीम को इनाम
X
पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपियों को उनके गांव के पास खेत में से गिरफ्तार किया गया भाटपचालना पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 दिन में लूट के आरोपियों को पकड़ने पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने पुलिस भाटपचलाना को इनाम देने की घोषणा की है। इस कार्रवाई में वार्ड भाटपचालना पुलिस को सबसे बड़ी सफलता यह मिली की लूट की संपूर्ण राशि 19 लाख 50 हजार आरोपियों से जप्त हो गई है।

उज्जैन ; मध्यप्रदेश में लगातार जुर्म की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। जिसको लेकर पुलिस लगातार जनता को सतर्क करने और आरोपियों पर सिकंजा कसने का काम कर रही है। लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में जुर्म की घटनाएं कम नहीं हो रही। खास तौर पर लूट की घटनाएं। हाल ही में लूट का ताजा मामला उज्जैन से सामने आया है। जहां तीन आरोपीयो ने राह चलते एक व्यक्ति से करीबन 19 लाख 50 हजार लूटकर फरार हो गए थे। हालांकि यह मामला तीन दिन पुराना है। लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को लूट की राशि के साथ गिरफ्तार किया।

आंखों में मिर्ची डालकर आरोपी उड़ा ले गए थे रकम

बता दें कि तीन दिन पहले रामचंद्र धाकड़ निवासी राजोद हाल मुकाम खाचरोद अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर 19 लाख 50 हजार उसके रिश्तेदार भारत धाकड़ निवासी बडगांवा बड़नगर को मोटरसाइकिल से देने जा रहा थे। तभी भाटपचलाना से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल को लात मारकर गिरा दिया था और आंखों में मिर्ची झोंककर रूपयों से भरा बैग लेकर रुणीजा की ओर भाग गए थे। जिसकी सूचना फरियादी द्वारा भाटपचालना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का मौका मुआइना कर आगे के कार्यवाही की। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन के बाद जांच के लिए टीम गठित की गई।

पुलिस ने लूट की पूरी रकम की बरामद

जिसके बाद टीम ने तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्लान बनाया। जिसमें एसडीओपी पुष्पा प्रजापति उप निरीक्षक सत्येंद्र चौधरी, उप निरीक्षक अशोक बैरागी, उप निरीक्षक प्रतीक यादव साइबर व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपियों को उनके गांव के पास खेत में से गिरफ्तार किया गया भाटपचालना पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 दिन में लूट के आरोपियों को पकड़ने पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने पुलिस भाटपचलाना को इनाम देने की घोषणा की है। इस कार्रवाई में वार्ड भाटपचालना पुलिस को सबसे बड़ी सफलता यह मिली की लूट की संपूर्ण राशि 19 लाख 50 हजार आरोपियों से जप्त हो गई है। बता दें कि यह पहली बार है जब पुलिस ने संपूर्ण राशि जप्त आरोपी से प्राप्त की नहीं तो अधिकतर राशि आधी से कम ही प्राप्त होती है, इसी के चलते अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा पूरी टीम को इनाम दिया जाएगा।

Tags

Next Story