शातिर निकले मालवाहक से बोरी चोरी के आरोपी, 8 बाइक बरामद

दमोह। चलते मालवाहक से दिनदहाड़े बोरी चुराने वाले दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, भले ही किसी ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी, लेकिन पुलिस के कान जरूर खड़े कर दिए। एसपी के निर्देश पर एएसपी, सीएसपी और कोतवाली की टीम ने जब अपना जाल बिछाया तो मामूली चोर दिखने वाले ये युवक शातिर चोर निकले और पता चला ये तो दमोह सहित अन्य जिलों से बाईक चुराकर औने-पौने दामों पर बेचते हैं।
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई प्रेस वार्ता में एसपी डी आर तेनीवार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह की टीम ने सुराग लगाते हुए लोको क्षेत्र निवासी सत्यम तिवारी को अपनी गिरफ्त में लिया तो वारदातों की परतें खुलना शुरू हो गयी।
सत्यम के साथ ही एक नाबालिग साथी भी पुलिस गिरफ्त में आ गया और इनके पास से पुलिस ने चोरी की एक बाईक भी जब्त की। जब इन चोरों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो एक अन्य आरोपी धरमपुरा निवासी शाहिद खान भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
चोरी के लिए आरोपी सत्यम और शाहिद रेकी करते थे और जिन बाईक में नकली चाभी लग जाती उसे चुराकर घर में छिपा लेते थे और फिर तीन से चार हजार में बेचकर पैसा बांट लेते थे।
इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 बाईक जब्त की जिनमें से 5 दमोह शहर से, एक पन्ना जिले के रैपुरा से, एक तीन बत्ती सागर से और एक सिंग्रामपुर से चोरी की गयी थी। इन चोरों का मुख्य सरगना साथी लोको निवासी धीरज नामदेव अभी फरार है, जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
चोरी के इस मामले में इतनी कुशलता से कार्रवाही करने पर, एसपी ने पूरी टीम को पुरस्कार देने की बात कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS