MP की एक और उपलब्धि, देश का पहला पूर्ण स्वामित्व का जिला होगा हरदा

MP की एक और उपलब्धि, देश का पहला पूर्ण स्वामित्व का जिला होगा हरदा
X
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जमीन का स्वामित्व मिल जाने पर ग्रामीण भी शहरी संपत्ति की तरह अपनी संपत्ति से वित्तीय लाभ उठाने में समर्थ हो जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रदेश का हरदा जिला देश का पहला पूर्ण स्वामित्व वाला जिला बनेगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि 28 फरवरी तक जिले के प्रत्येक ग्रामवासी को उनके स्वामित्व की जमीन के दस्तावेज मिल जाएंगे।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल अप्रैल माह में की थी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसे ग्रामीण भारत की आजादी का दिन बताते हुए अपने गृह जिले हरदा को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल कराने की पहल की थी।

मंत्री कमल पटेल ने बताया कि फरवरी माह के अंत तक हरदा जिले में सभी ग्रामों के रहवासियों को उनकी जमीनों के स्वामित्व संबधी दस्तावेज मिल जाएंगे इसके साथ ही हरदा जिला देश का पहला पूर्ण स्वामित्व वाला जिला बन जाएगा कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जमीन का स्वामित्व मिल जाने पर ग्रामीण भी शहरी संपत्ति की तरह अपनी संपत्ति से वित्तीय लाभ उठाने में समर्थ हो जाएंगे।

Tags

Next Story