महिला पर परिचित ने किया हवाई फायर, कट्टे के बट से सिर पर हमला

महिला पर परिचित ने किया हवाई फायर, कट्टे के बट से सिर पर हमला
X
भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा हाईस्कूल के पास एक युवक ने अपनी परिचित को धमकाने हवाई फायर कर दिया। आरोपी पचौर थाना क्षेत्र के गांव हाजूखेड़ी से महिला से मिलने भोपाल पहुंचा था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा हाईस्कूल के पास एक युवक ने अपनी परिचित को धमकाने हवाई फायर कर दिया। आरोपी पचौर थाना क्षेत्र के गांव हाजूखेड़ी से महिला से मिलने भोपाल पहुंचा था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

एएसआई सुरेश बाबू ने बताया कि (30) साल की महिला श्यामला हिल्स इलाके की एक झुग्गी में रहती है। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह आधार कार्ड बनवाने के लिए टीटी नगर जा रही थी। वह कस्तूरबा हाईस्कूल के पास खंडहरनुमा पुरानी एमएलए क्वार्टर के पास पहुंची ही थी कि आरोपी राज उर्फ लाला उर्फ किशनलाल उसे मिल गया। वह धमकाते हुए उसे कहने लगा कि मुझसे बात क्यों नहीं करती हो। महिला ने उसे ्रकहा कि मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी मुझे जाने दो। इस पर आरोपी भड़क गया और उसने हवाई फायर कर दिया। हवाई फायर करने के बाद महिला के सिर पर उसने कट्टे के बट से हमला किया था। बट सिर में सामने की तरफ लगने से महिला को गंभीर चोट आई है।

एक साल पूर्व घर में घुसकर की थी मारपीट

पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी महिला के गांव का है और एक साल पहले भी वह महिला से मिलने भोपाल आया था। इस दौरान उसने घर में घुसकर मारपीट की थी। उस समय आरोपी ने कट्टा भी अड़ाया था। श्यामला हिल्स पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी गांव का रहने वाला है और उससे पूर्व में बातचीत होती थी, लेकिन शादी होने के कारण महिला ने उससे बातचीत बंद कर दी। बावजूद इसके आरोपी उसे परेशान कर रहा है।

Tags

Next Story