लोकायुक्त भोपाल की कार्रवाई: सहायक जेल अधीक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रेप

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की लाकायुक्त पुलिस ने सीहोर जिले की नसरुल्लागंज जेल के सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। सीहारे जिले के नसरुल्लागंज निवासी अर्जुन ने सहायक जेल अधीक्षक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।
जेल परिसर स्थित सरकारी आवास में हुई कार्रवाई
नसरुल्लागंज में रहने वाले शिकायत कर्ता अर्जुन ने शिकायत की थी कि सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह द्वारा जेल में बंद उनके रिश्तेदारों को प्रताड़ित न करने व मुलाकात करवाने के लिए 20-20 हज़ार रुपए रिश्वत की मांग की थी। ये अलग अलग कैदियों के लिए मांगी गई थी। लोकायुक्त डीएसपी सलिल शर्मा के नेतृत्व में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक घनश्याम मार्सकोले, निरीक्षक आशीष भट्टाचार्य, और निरीक्षक मयूरी गौर एवं टीम द्वारा जेल परिसर स्थित सरकारी आवास में प्रहरी व द्वारपाल को चकमा दे कर ट्रेप की कार्रवाई की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS