मां काली विवाद पर मध्यप्रदेश सरकार का एक्शन: क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया टीएमसी सांसद महुआ के खिलाफ प्रकरण, मुख्यमंत्री ने दिए थे संकेत

मां काली विवाद पर मध्यप्रदेश सरकार का एक्शन: क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया टीएमसी सांसद महुआ के खिलाफ प्रकरण, मुख्यमंत्री ने दिए थे संकेत
X
मां काली विवाद पर मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान पर भोपाल के क्राइम ब्रांच ने टीएमसी सांसद महुआ माेइत्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके संकेत आज ही अपने बयान में दिए थे। कल प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मसले को लेकर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि हिंदुओं के आराध्य देवी देवताओं का इस तरह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

भोपाल। मां काली विवाद पर मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान पर भोपाल के क्राइम ब्रांच ने टीएमसी सांसद महुआ माेइत्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके संकेत आज ही अपने बयान में दिए थे। कल प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मसले को लेकर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि हिंदुओं के आराध्य देवी देवताओं का इस तरह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

महुआ माइत्रा ने दिया था आपत्तिजनक बयान

मां काली को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने विवादित और आपत्तिजनक बयान दिया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने महुआ मोइत्रा पर भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई है। मोइत्रा पर आईपीसी की धारा 295 A के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।


Tags

Next Story