शराब और मवेशी तस्करों पर कार्रवाई, पुलिस वाहन को कुचल कर भागने की कोशिश

शराब और मवेशी तस्करों पर कार्रवाई, पुलिस वाहन को कुचल कर भागने की कोशिश
X
ट्रक में कुछ मवेशियों के मरने की आशंका, 45 पेटी शराब भी जब्त। पढ़िए पूरी खबर-

अशोकनगर। पुलिस ने ट्रक में भरकर अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब और मवेशियों को पकड़ा है। इस दौरान ट्रक चालक ने पुलिस वाहन को भी कुचल कर भागने की कोशिश की। लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया और आरोपी मौके से फरार हो गये।

घटना मुंगावली ब्लॉक के बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां ट्रक (क्रमांक यूपी 78 BT 5367) से शराब और मवेशियों की तस्करी हो रही थी। बहादुरपुर पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका। इस दौरान ट्रक चालक ने पुलिस वाहन को भी कुचल कर भागने की कोशिश की। आख़िरकार गीलारोपा गांव के नजदीक लावारिस ट्रक छोड़कर आरोपी भाग गये। ट्रक में कुछ मवेशियों के मरने की भी आशंका है। इसके अलावा 45 पेटी शराब भी जब्त हुई है।

Tags

Next Story