70 बैंककर्मियों के खिलाफ कार्रवाई, वसूली में लापरवाही पर कलेक्टर ने लिया एक्शन

70 बैंककर्मियों के खिलाफ कार्रवाई, वसूली में लापरवाही पर कलेक्टर ने लिया एक्शन
X
63 शाखा प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस, 5 को सेवा समाप्ति का नोटिस, 2 को निलंबित। पढ़िए पूरी खबर-

राजगढ़। बैंक वसूली में लापरवाही को लेकर कलेक्टर ने 63 शाखा प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस दिया है। वहीं 5 को सेवा समाप्ति का नोटिस भेज दिया है और 2 को निलंबित कर दिया है। आज जिला कलेक्टर जहां केंद्रीय जिला सहकारी बैंक के समस्त 140 समिति प्रबंधकों की बैठक ले रहे थे। इस दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक के तहत कार्यरत 140 समिति प्रबंधकों की बैठक में निर्देश दिए कि बैंक वसूली कार्य में रूचि लें अन्यथा आपके विरूद्ध कार्यवाही होगी।

बैंक के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

जिला राजगढ़ मुख्यालय पर राज महल के हॉल में आज बैठक का आयोजन किया जा रहा था। वहीं आयोजित बैठक में 63 समिति सेवकों को ऋण वसूली के कारण नोटिस दिए गए। कलेक्टर द्वारा 10 दिन में शत प्रतिशत वसूली करने निर्देश दिए तथा संस्था कोटरी कला के संस्था प्रबंधक घासीराम जयसवाल एवं संस्था भैसाना के प्रबंधक रमेशचंद्र यादव को निलंबित किये जाने के निर्देश दिए गए है। वहीं इनके अलावा 5 संस्थाओं के प्रबंधकों पर सेवा समाप्ति के नोटिस भी जारी किए गए हैं।

वही अभी तक जहाँ बैंको की कुल 381.04 करोड़ की वसूली के विरूद्ध 203.02 करोड़ की वसूली की गई है, जो कि कुल वसूली का 69 प्रतिशत है। कलेक्टर ने उन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शाबाशी दी, जिन्होंने 80 प्रतिशत तक वसूली कर ली है। वहीं उन लोगों पर कार्रवाई की गई जिनके संस्थाओं में वसूली काफी कम है।

Tags

Next Story