Adipurush : क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान - आदिपुरुष के डायरेक्टर जहां दिखेंगे वहीं उन्हें मारेंगे

Adipurush : क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान - आदिपुरुष के डायरेक्टर जहां दिखेंगे वहीं उन्हें मारेंगे
X
आदिपुरुष की रिलीज़ को लेकर हर जगह आपत्तिभरे बयान दिए जा रह हैं। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने भी इस फिल्म को लेकर कहा है कि विरोध किए जाने के बाद भी सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज़ की परमिशन कैसे दे दी।

उज्जैन। आदिपुरुष की रिलीज़ को लेकर हर जगह आपत्तिभरे बयान दिए जा रह हैं। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने भी इस फिल्म को लेकर कहा है कि विरोध किए जाने के बाद भी सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज़ की परमिशन कैसे दे दी। साथ ही उन्होंने डायरेक्टर को कहीं भी दिखाई देने पर मारने की धमकी दी है। साथ ही क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने डायलॉग लेखक को भी धमकी दी है।

करणी सेना के सदस्य कर रहे तलाश

आदिपुरुष फुल्म को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। फिल्म में प्रयोग किा गए डायलॉग और भाषा का विरोध हर जगह देखने को मिल रहा है। इसी संदर्भ में करणी सेना ने भी फिल्म के प्रति भारी आक्रोश जताया है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोषणा की है कि आदिपुरुष के डायरेक्टर जहां भी दिखेंगे हम उन्हें वहीं मारेंगे। इसके लिए करणी सेना के सदस्य फिल्म के डायरेक्टर को हर जगह तलाश रहे हैं। करणी सेना राष्ट्रिय अध्यक्ष का कहना है कि जब आदिपुरुष के ट्रेलर का इतना विरोध किया गया था तो सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को रिलीज की परमिशन क्यों दी गई।

बहुत जल्दी हिसाब करेंगे

करणी सेना के राष्ट्रिय अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने भी इस फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर को धमकी दी है। उन्होंने आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करते हुए कहा कि शहर भी तेरा, घर भी तेरा, सर भी तेरा और जूता रहेगा क्षत्रिय करणी सेना का, याद रख लेना। साथ ही उन्होंने बहुत जल्दी हिसाब करने की भी बीत कही है। इसके बाद उन्होंने कहा - ‘ठोक कर बोल रहा हूं, बोल जिसको बोलना है।’

Tags

Next Story