नकली खाद बनाने वाली कंपनी पर प्रशासन की नकेल, 30 लाख के उत्पाद मिले

नकली खाद बनाने वाली कंपनी पर प्रशासन की नकेल, 30 लाख के उत्पाद मिले
X
बड़ी मात्रा में कीटनाशक एवं खाद बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाला रॉ मटेरियल, कैमिकल, विभिन्न कम्पनियों के रैपर, पैकिंग सामग्री एवं कीटनाशक दवायें पाई गई हैं। पढ़िए पूरी खबर-

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के समदड़िया ग्रीन सिटी माढ़ोताल स्थित एक रिहायशी मकान से संचालित एग्रो केमिकल उत्पाद बनाने वाली कम्पनी के ब्रांच ऑफिस की आज रविवार को जांच की गई। जांच के दौरान बड़ी मात्रा में कीटनाशक एवं खाद बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाला रॉ मटेरियल, कैमिकल, विभिन्न कम्पनियों के रैपर, पैकिंग सामग्री एवं कीटनाशक दवायें पाई गई हैं।

समदड़िया ग्रीन सिटी में गली नं. पांच स्थित इस रिहायशी मकान को किराये पर लेकर इंदौर की कांक्षी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी के ब्रांच ऑफिस का संचालन किया जा रहा था। इस ऑफिस में बड़ी मात्रा में विभिन्न कम्पनियों के कीटनाशक एवं अन्य एग्रो केमिकल उत्पाद रखे पाये गये। जांच में पाया गया कि एग्रो केमिकल एवं ग्रोथ प्रमोटर्स खुले में बाहर से बुलाकर तथा पैकिंग और अलग-अलग कम्पनियों के लेवल लगाकर कर यहां से जबलपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के फुटकर विक्रेताओं को सप्लाई किया जाता था। कांक्षी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के इस ब्रांच ऑफिस के स्थानीय प्रबंधक फूलसिंह लोधी हैं।

लोधी इसी रिहायशी मकान के ऊपरी हिस्से में निवास करते हैं। उन्हें गत दिवस खजरी खिरिया बायपास चौराहा स्थित अमर कृषि फार्म के गोदाम से संचालित अन्नपूर्णा एग्रो सेल्स नामक नकली खाद और कीटनाशक बनाने की फेक्ट्री पर की गई कार्यवाही के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

नकली खाद और उर्वरक बनाने की फैक्ट्री पर की गई कार्यवाही के दौरान ही वहां तैयार किये गये उत्पादों को समदड़िया ग्रीन सिटी स्थित इस रिहायशी मकान तक सप्लाई किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। कांक्षी एग्रो के इस ऑफिस को उसी समय सील भी कर दिया गया था। समदड़िया ग्रीन सिटी स्थित इस ब्रांच ऑफिस पर आज दोपहर प्रारम्भ की गई जाँच की कार्यवाही में एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन एवं उपसंचालक कृषि डॉ. एसके निगम भी मौजूद थे। इस दौरान का यहां रखे सभी उत्पादों के नमूने लिये गये तथा दस्तावेजों, बिल वाउचर आदि का परीक्षण भी किया गया।

उपसंचालक कृषि डॉ. एसके निगम ने बताया कि जाँच के दौरान इस रिहायशी मकान से करीब 30 लाख रुपये के विभिन्न उत्पाद, रॉ मटेरियल, पैंकिंग सामग्री, रैपर आदि पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर सभी मिले सभी उत्पादों की सैम्पलिंग की जा रही है तथा दस्तावेजों की भी की भी पड़ताल की जा रही है।

मौके पर मौजूद एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन ने बताया कि खाद एवं कीटनाशक के इस विक्रय और भण्डारण केंद्र की सभी लिंक तलाशी जा रही है तथा जिन फुटकर विक्रेताओं को यहाँ से कीटनाशकों और खाद की आपूर्ति की जाती है उन्हें भी सील किया जा रहा है।

Tags

Next Story