प्रशासन ने कसा भूमाफियाओं पर शिकंजा, मैत्री नगर में चला बुलडोजर

प्रशासन ने कसा भूमाफियाओं पर शिकंजा, मैत्री नगर में चला बुलडोजर
X
सफेदपोश भू-माफिया दीन मोहम्मद उर्फ डी.एम. मसूरी द्वारा कब्जा की गई जमीन से कब्जा हटाया। पढ़िए पूरी खबर-

जबलपुर। प्रशासन द्वारा भू माफिया पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। जबलपुर में भू माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही लगातार हो रही है। इसी कड़ी में प्रशासन ने फिर से भू माफिया पर शिकंजा कसा है। सफेदपोश भू-माफिया दीन मोहम्मद उर्फ डी.एम. मसूरी द्वारा कब्जा की गई जमीन से कब्जा हटाया गया है।

प्रशासन ने अधारताल के मैत्री नगर में बुलडोजर चलाया और अतिक्रमण मुक्त किया। जानकारी के मुताबिक यहां सफेदपोश भू-माफिया दीन मोहम्मद उर्फ डी.एम. मसूरी द्वारा कब्जा किया गया था। गौरतलब है कि दीन मोहम्मद के विरूद्ध बलात्कार एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी ने 15 करोड़ रूपये कीमती 2 एकड़ 10 डिसमिल शासकीय भूमि पर कब्जा किया था। जिला प्रशासन ने 10लाख रुपए की लागत से निर्मित बाउंड्रीवाल और मकान को गिरा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटी माफिया अभियान में अब तक 44 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमती कई हेक्टेयर शासकीय जमीन मुक्त कराई जा चुकी है जिस पर गुंडे, बदमाश अवैध कब्जा जमाए बैठे थे। अभियान के दौरान सबसे बड़ी कार्रवाई बड़ी ओमती निवासी अब्दुल रज्जाक, जोधपुर पड़ाव तिलवारा निवासी खनन माफिया महेश यादव व भानतलैया निवासी जुआ किंग कांग्रेस नेता व उसके परिवार के खिलाफ की गई। पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीमों ने ताबड़तोड़ अंदाज में कार्रवाई करते हुए करीब 44 करोड़ 10 लाख रुपये कीमती शासकीय जमीन कब्जा मुक्त कराते हुए कई रसूखदारों के अवैध निर्माण पर भी बुल्डोजर चलाया।

Tags

Next Story