BHOPAL NEWS; शिक्षा विभाग की नई पहल, पेपर लीक रोकने प्रशासन ने किया ये खास इंतजाम, जानें व्यवस्था

भोपाल ; मध्यप्रदेश में परीक्षा पत्र लीक होने की खबर अक्सर देखने और सुनने को मिलती है। जिसकी वजह से कोई बार परीक्षा को या तो रद्द कर दिया जाता है,या फिर बच्चों को ऐसे ही पास कर दिया जाता है। जिसकी वजह से बच्चों की मेहनत बर्बाद हो जाती है। इन्ही सारी चीज़ो को देखते हुए शिक्षा विभाग ने इस बार पेपर लीक रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत अब फोटोकॉपी दुकान पर स्कूलों के प्राचार्यों की ड्यूटी लगाई जाएगी। तभी परीक्षा पत्र लीक न हो।
9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा दिसंबर से शुरू
बता दें कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने जा रही। जिसको देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के अनुसार फोटोकापी मशीन संचालक को प्रश्नपत्र की प्रति स्कैन कर कंप्यूटर में सेव करने की अनुमति न दी जाएगी।राज्य स्तर पर परीक्षा के लिए हिंदी और अंग्रेजी में दो-दो सेट ए और बी विर्मश पोर्टल पर एक दिसंबर को अपलोड किए जाएंगे। वहीं फोटोकापी की दुकान से प्रश्नपत्र के लीक होने की संभावना अधिक रहती हैं जिसके लिए दुकानों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। ताकि पेपर लीक होने से बचाया जा सके।
प्राचार्य बटेगे विद्यार्थियों को प्रिंट आउट की फोटोकापी
बता दें कि सभी प्रश्नपत्र जिला शिक्षा अधिकारी के लागइन ID पर भेजे जाएंगे। जिसके बाद शिक्षा अधिकारी स्कूलों में प्राचार्यों के लागइन आइडी पर ये प्रश्नपत्र भेजेंगे। इसके बाद प्राचार्य द्वारा प्रिंट आउट की फोटोकापी कराकर विद्यार्थियों के बीच वितरित किए जाएंगे। प्रशासन की इस नई पहल से अब देखना ये है कि छात्रों को कितना फायदा पहुंचता है। ये तो परीक्षा के समय ही पता चलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS