सूदखोरों पर प्रशासन की नकेल, 27 गाड़ियां जब्त कर दो भाईयों को भेजा जेल

सूदखोरों पर प्रशासन की नकेल, 27 गाड़ियां जब्त कर दो भाईयों को भेजा जेल
X
सूदखोरों से 25 दो पहिया और 2 चार पहिया वाहन जब्त, कलेक्टर व एसपी ने खुद वाहनों के स्वामियों को उनकी चाबियां सौंपी। पढ़िए पूरी खबर-

देवास। एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है। पुलिस ने सूदखोरों से 25 दो पहिया और 2 चार पहिया वाहन जब्त कर लिए हैं। वाहन मालिकों को उनके वाहन सुपुर्द कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी भाई ऊंचे ब्याज दर पर गाड़ियों को गिरवी रखा करते थे। दोनों भाई को जेल भेज दिया गया है। कलेक्टर व एसपी ने खुद वाहनों के स्वामियों को उनकी चाबियां सौंपी है।

औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने सूदखोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 सूदखोर भाई कपिल रैकवार व सुरेश रैकवार को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ में पता चला था कि उन्होंने करीबन 30 लोगों के वाहन उठा लिए थे। ये वाहन ऊंचे ब्याज दरों पर रखकर गिरवी रखी गई थी। पैसा लौटाने के बाद भी सूदखोर गाड़ी जब्त कर रख लिया करते थे, जिन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, उन्हें जेल भेज दिया है।

सूदखोरों पर कार्यवाही तो पुलिस प्रशासन ने की है। इसके साथ वहां पहुंचे कलेक्टर व एसपी ने पीड़ितों को उनकी गाड़ियों की चाबी देकर, उन्हें नए साल की शुभकामनाएं भी दी है। वाहन मालिक अब अपनी गाड़ियों की चाबी लेकर खुश हैं।

पीड़ित लोग सूदखोर भाईयों से बेहद परेशान थे। वह उन्हें 10% ब्याज पर रुपये देते थे और ब्याज मूल से दुगुना लेकर भी उनकी गाड़ियां जब्त कर लेते थे।

देवास कलेक्टर व कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी माफिया अभियान सूदखोर मिलावट को वह बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए हमारी टीम सतत कार्य कर रही है। अब आगे चिटफंड कंपनियों पर भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story