मिलावटखोरों पर प्रशासन ने कसी नकेल, मसाला फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने मारा छापा

मिलावटखोरों पर प्रशासन ने कसी नकेल, मसाला फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने मारा छापा
X
अमानक स्तर की खाद्य सामग्री की शिकायत को लेकर खाद्य विभाग की टीम ने मसाला फैक्ट्री पर छापा मारा। पढ़िए पूरी खबर-

उज्जैन। मध्य प्रदेश में लगातार माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को उज्जैन के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित होने वाली मसाला फैक्ट्री मालवा ट्रेडर्स पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा। अमानक स्तर की खाद्य सामग्री की शिकायत को लेकर खाद्य विभाग की टीम ने मसाला फैक्ट्री पर छापा मारा। छापे के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने फैक्ट्री में काफी गंदगी देखी और पाया कि खाद्य सामग्री खुली गंदगी में जमीन पर पड़ी है। जांच कर रही टीम में मसालों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा।

छापे के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने पाया कि मसालों के उत्पाद में काफी लापरवाही बढ़ती जा रही है। जांच कर रहे फूड इंस्पेक्टर बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि मालवा मसाला फैक्ट्री को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी। शिकायतों में यह बताया गया है कि फैक्ट्री पर काफी गंदी तरीके से मसालों का निर्माण किया जा रहा है वही मिलावट को लेकर शंका जाहिर की थी जिसके चलते आज यहां पर छापे मार कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान कारखाने से मसालों के सैंपल ले लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट में यदि मसालों में किसी तरह की मिलावट पाई जाती है तो फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story