शराब के अवैध कारोबारियों पर प्रशासन की नकेल, आबकारी विभाग ने जब्त किया 5.59 लाख का सामान

देवास। आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। विभाग ने मुण्डला, सामगी तथा इलियास खेड़ी कंजर डेरा एवं टोंकखुर्द में कार्यवाही की है और कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं।
टीम ने कुल 120 लीटर लगभग अवैध हाथभट्टी मदिरा और लगभग 10,700 लीटर महुआ लहान जब्त कर नष्ट कर दिया। जब्त सामग्री की कीमत 5,59,000 रुपये बताई जा रही है।
दरअसल आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बुधवार को कलेक्टर महोदय चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में मुण्डला, सामगी तथा इलियास खेड़ी कंजर डेरा एवं टोंकखुर्द में कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुल 120 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त और लगभग 10,700 लीटर महुआ लहान जब्त कर विधिवत नष्ट किया गया।जब्त समस्त सामग्री की कीमत 5,59,000 रुपये है । कार्यवाही में कुल 8 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संदीप सिंह चौहान, राजकुमारी मण्डलोई, निधि शर्मा, डी. पी. सिंह,आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया ,दीपक धुरिया,राजाराम रैकवार आबकारी आरक्षक, गोविंद बड़ावदीया नितिन सोनी, विकास गौतम, राजेश जोशी एवं संगीता यादव आदि सम्मिलित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS