सीहोर में फ़ूड फैक्ट्री के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, राजस्व और पुलिस विभाग ने मारा छापा

सीहोर। मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख इख़्तियार कर लिया है। इसी क्रम में आज खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने जयश्री गायत्री फ़ूड फैक्ट्री में छापेमारी की। इस टीम के साथ राजस्व विभाग पुलिस विभाग और भोपाल से आई प्रदूषण विभाग की टीम ने भी कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक इस फ़ूड फैक्ट्री में पनीर, घी, मक्खन जैसे अन्य दूध पर आधारित उत्पाद बनाकर बिक्री की जाती है। खाद्य विभाग में जहां एक ओर इस फैक्ट्री द्वारा निर्मित उत्पादकों के सैंपल लिए वहीं राजस्व विभाग की टीम ने इस फैक्ट्री से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल के फिल्टर प्लांट की जांच की। वहीं प्रदूषण विभाग की भोपाल से आई टीम द्वारा बॉयलर और बॉयलर में प्रयुक्त मटेरियल की जांच की।
इसके अलावा पुलिस विभाग की टीम ने बाल श्रमिक या श्रमिकों के कार्य अवधि व उनके वेतन संबंधी शिकायतो की जांच की। फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। सभी विभागों के विशेषज्ञ द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद संभवत: फैक्ट्री पर कोई बड़ी कार्यवाही संभव है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS