शराब के अवैध कारोबार पर प्रशासन की नकेल, स्प्रिट के साथ हाथभट्टी शराब जब्त

खरगोन। मध्यप्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद प्रशासन ने शराब के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने दबिश देकर भारी मात्रा में स्प्रिट के साथ हाथभट्टी शराब जब्त किया है। आशंका जताई जा रही है कि यह स्प्रिट महाराष्ट्र से लाई गई थी।
घटना भगवानपुरा इलाके की है, जहां सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय ने कार्रवाई की है। महाराष्ट्र से लगी सीमा के ग्राम कुंभी, नांदिया सहित ग्राम अम्बा में कार्रवाई की गई है। आबकारी की टीम ने मौके से 82 लीटर स्प्रिट सहित 72 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब जब्त की है। हालांकि दबिश के दौरान किसी भी आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। सभी आरोपी मौके से फरार हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS