अवैध निर्माणों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 17 दुकानों को किया जमींदोज़

अवैध निर्माणों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 17 दुकानों को किया जमींदोज़
X
शहर के बीच पोस्ट ऑफिस चौराहे पर 5 दुकानों और बस स्टैंड श्रीराम धर्मशाला परिसर पर अवैध रूप से निर्माण की गई 12 दुकानों को धराशायी किया गया। पढ़िए पूरी खबर-

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में प्रशासन ने चंद घण्टे में 17 दुकानों को जमींदोज़ कर अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। दो अलग-अलग कार्यवाईयों में शहर के बीच पोस्ट ऑफिस चौराहे पर 5 दुकानों और बस स्टैंड श्रीराम धर्मशाला परिसर पर अवैध रूप से निर्माण की गई 12 दुकानों को धराशायी किया गया।

सोमवार दोपहर एसडीएम सत्येंद्र सिंह, एडिशनल एसपी डॉ. नीरज चौरसिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रियंका पटेल, तहसीलदार खतेडिया पूरे दल-बल के साथ शहर में निकले। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पहली कार्रवाई पोस्ट ऑफिस चौराहे पर 1951 से शासकीय भूमि पर काबिज़ पांच दुकानों पर बुलडोज़र चलाया। इस दौरान दुकान संचालकों के परिजन गुस्साये और बिलखते रहे लेकिन प्रशासन की कार्रवाई निर्बाध चलती रही। यहां से प्रशानिक अमला बस स्टैंड पहुंचा, जहां पर श्रीराम धर्मशाला के आगे अवैध रूप से निर्माण की गई 12 दुकानों को ढहाया गया।

गौरतलब है कि उक्त दोनों कार्यवाईयों को लेकर बीते एक माह से शहर में तरह-तरह की चर्चायें जोरो पर थी, जिसका पटाक्षेप जिला प्रशासन ने आज कर दिया। पूरी कार्रवाई की अगुवाई कर रहे एसडीएम और एडिशनल एसपी ने साफ़ कहा कि शहर में अतिक्रमण ख़िलाफ़ प्रशासन की कार्रवाई सतत जारी रहेगी। आज की कार्रवाई में पोस्ट ऑफिस चौराहे पर 1951 में पीडब्ल्यूडी को प्याऊ के लिये जगह उपलब्ध कराई गई थी, जहां अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया गया था। इसी तरह बस स्टैंड स्थित पर श्रीराम धर्मशाला/सराय के लिये सन 1955 में 99 साल की लीज़ पर भूमि दी गई थी। यहां लीज़ का उल्लंघन कर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया गया था, जिसे हटाया गया है।

Tags

Next Story