mp bulldozer action : आरोपी प्रवेश शुक्ला के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने दिखाया सख्त रवैया

mp bulldozer action : आरोपी प्रवेश शुक्ला के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने दिखाया सख्त रवैया
X
सीधी जिले में आरोपी प्रवेश शुक्ला पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है। आरोपी शुक्ला को गिरफ्तार कर प्रशासन ने उसके घर पर बुलडोजर चला कर मकान को जमींदोज कर दिया है। आरोपी एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करते हुए सिगरेट का धुंआ निकाल रहा था। हिन्दी फिल्मों के खलनायकों की तरह आरोपी ने अमानवीय तरीके से अपने से कमजोर युवक को अपमानित कर था।

सीधी। सीधी जिले में आरोपी प्रवेश शुक्ला (pravesh shukla) पर प्रशासन (administration) कड़ी कार्रवाई (action) कर रहा है। आरोपी शुक्ला को गिरफ्तार (arrest) कर प्रशासन ने उसके घर पर बुलडोजर (bulldozer) चला कर मकान को जमींदोज कर दिया है। आरोपी एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करते हुए सिगरेट का धुंआ निकाल रहा था। हिन्दी फिल्मों के खलनायकों की तरह आरोपी ने अमानवीय तरीके से अपने से कमजोर युवक को अपमानित कर था।

आरोपी की इस करतूत की जितनी भी भरर्तसना की जाये कम है। मुख्यमंत्री शिवराज ने भी इस मुद्दे पर स्पष्ट कहा है कि अपराधी कोई भी हो किसी को बक्शा नहीं जायेगा। आरोपी द्वारा की गई यह घटना बेहद शर्मसार कर देने वाली है।



सरकार लगायेगी आरोपी पर NSA भी

आरोपी प्रवेश शुक्ला का अमानवीय चेहरा पूरी दुनिया के सामने उजागर हो गया है। आरोपी का वीडियो वॉयरल होने के बाद शिवराज सरकार ने कडा एक्शन लिया है। इस मामले में पूरा विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगा हुआ है। मुद्दे को लेकर देश भर से विपक्ष के नेताओं का बयान सामने आ चुका है।

जबकि स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है। आरोपी शुक्ला के घर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद स्थानीय एसडीएम की अगुवाई में पुलिस और जिला प्रशासन ने कठोरतम कार्रवाई करते हुए उसके मकान को जमींदोज कर दिया है। किसी भी अपराधी प्रवृति के लोगों के लिए यह बड़ा उदाहरण है।


Tags

Next Story