अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- बिना रिश्वत के नहीं होता कोई काम

अनूपपुर। जिले के कोतमा तहसील में अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है और अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि पूर्व में भी अधिवक्ताओं ने एसडीएम सहित कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कोतमा तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी को हटाने का आग्रह किया था, जिस पर कोई कार्यवाही ना होता देख फिर से अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिए है।
कोतमा के अधिवक्ताओं का आरोप है कि नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करते, बिना नियम कायदे कानून के एक तरफा फैसला कर देना इनके फितरत में बन गया है। जब कोई भी अधिवक्ता इनके पास पैरवी के लिए जाते हैं, तो उनसे अभद्रता करना इनके स्वभाव में है। अधिवक्ताओं की सही बात न सुनना भी इनकी आदतों में से एक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS