आखिर, क्या खिचड़ी पक रही है अजय-नरोत्तम के बीच, एक माह में तीसरी मुलाकात

भोपाल। मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता अजय सिंह ने बुधवार सुबह प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के बंगले पहुंच कर मुलाकात की। मिश्रा और अजय सिंह के बीच महीने भर के भीतर यह तीसरी मुलाकात है। बंद कमरे में हुई इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी में उपेक्षित चल रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अजय सिंह बुधवार सुबह मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर मिलने पहुंचे। अजय सिंह और गृहमंत्री मिश्रा के बीच बंद कमरे में लगभग 20 मिनट तक चर्चा हुई। चर्चा का विषय क्या था, यह न मिश्रा ने स्पष्ट किया न ही अजय सिंह ने, लेकिन इस मुलाकात को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इससे पहले भी अजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा के चार इमली स्थित बंगले पहुंच कर मुलाकात की थी, तो उसके दूसरे दिन नरोत्तम मिश्रा ने अजय सिंह के शिवाजी नगर स्थित शासकीय आवास पर पहुंच कर मुलाकात की थी, हालांकि तब नरोत्तम, अजय सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे थे। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी नरोत्तम मिश्रा के साथ अजय सिंह के आवास पर बधाई देने पहुंचे थे। इस दौरान तीनों वरिष्ठ नेताओं के बीच कुछ देर एकांत में चर्चा हुई थी। अब एक बार फिर अजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा के आवास पहुंच कर एकांत में मुलाकात की है। चर्चा चल पड़ी है कि क्या अजय सिंह भाजपा में शामिल होने वाले हैं। हालांकि अभी तक किसी ओर से इसका खुलासा नहीं हो सका है। कुछ दिन पहले अजय सिंह प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS