595 वाहन चालकों ने आखिर ऐसा क्या किया आ गई लाइसेंस निरस्त करने की नौबत

भोपाल। राजधानी भोपाल में यातायात के सिटी सर्विलेंस और आईटीएमएस (स्मार्ट सिटी) द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ वर्ष 2018 से ई-चालान बनाये जा रहे हैं। इनमें से कुछ वाहन चालक ऐसे हैं, जो नियमित रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे है। इससे लंबित चालानो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी तरह फरवरी माह में करीब 595 ऐसे वाहन चालकों पकड़ में आए। तो इसके पहले भी तीन या इससे अधिक बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर चुके है। इन वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस की ओर से नोटिस जारी कर अगले 7 दिवस के अंदर ई-चालान आॅनलाइन जमा करने की बात कहीं गई है। अगर वाहन चालक चालान जमा नहीं करते तो उनके खिलाफ लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही वैधानिक कार्यवाही कर प्रकरण को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर वारंट जारी कराने संबंधी कार्यवाही की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS