आखिर ऐसा क्या हुआ कि महाराज को मांगनी पड़ी माफ़ी , जानिए बड़ी वजह

शिवपुरी। विधानसभा के चुनावी साल में हर पार्टियों के नेता अपने अपने क्षेत्रों पर सक्रिय हो गए हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है शिवपुरी में, जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच से कुछ ऐसा कह गए, जो लोगों ने सोचा भी न होगा। दरअसल, सिंधिया भी अब ग्वालियर संसदीय सीट के साथ साथ शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र में भी सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं। शिवपुरी दौरे के दौरान सिंधिया ने कई समाज के संगठनों के साथ अलग बैठक एवं संवाद कार्यक्रम किए।
हाथ जोड़कर माफी मांगी
सोमवार को वैश्य समाज के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भाषण के दौरान मंच से हाथ जोड़कर माफी मांगी। मंच से सिंधिया ने कहा कि मुझसे जाने-अनजाने में जो भी गलतियां हुई हों, उसके लिए मुझे क्षमा करें। मैंने जो भी गलतियां की हैं, उसके लिए माफी मांगता हूं। दरअसल, इस पूरे मामले को राजनीतिक मामलों के जानकार उनका ओपनिंग स्ट्रोक बता रहे हैं।
अहिल्याबाई होलकर और महादजी सिंधिया को बताया भाई-बहन:
इसके अलावा सिंधिया ने नरवर में पाल, बघेल, धनगर समाज की ओर से आयोजित संभागीय सम्मेलन कार्यक्रम समाज के लोगों को संबोधित करते हुए अहिल्याबाई होलकर और महादजी सिंधिया को भाई-बहन बताया। साथ ही कहा कि कई बार जनता ऐसे नेता को चुन लेती है, जो उनकी नजरों में तो हीरो होता है, लेकिन ग्राउंड पर जीरो होता है। इसलिए आप सब ऐसे नेता को चुनें, जो राजनीति में आकर पाल और बघेल समाज का प्रतिनिधित्व कर सके। वह ऐसे नेता को आगे बढ़ने और बढ़ाने में पूरी मदद करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS