भोपाल में आज आदिवासियों के बीच होंगे प्रधानमंत्री मोदी, विश्वस्तरीय रेल्वे स्टेशन भी करेंगे लोकार्पित

भोपाल में आज आदिवासियों के बीच होंगे प्रधानमंत्री मोदी, विश्वस्तरीय रेल्वे स्टेशन भी करेंगे लोकार्पित
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने भोपाल आ रहे हैं। एक घंटे बाद वे भोपाल के जंमूरी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में आदिवासियों के बीच होंगे। मोदी देश के पहले विश्वस्तरीय रानी कमलापति रेल्वें स्टेशन का लोकार्पण भी करेंगे।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने भोपाल आ रहे हैं। एक घंटे बाद वे भोपाल के जंमूरी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में आदिवासियों के बीच होंगे। मोदी देश के पहले विश्वस्तरीय रानी कमलापति रेल्वें स्टेशन का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मोदी दोपहर 12.35 बजे भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर के जरिए सीधे जंमूरी मैदान पहुंचेंगे। यहां सवा घंटे रुकने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से बीयू पहुंचेंग और वहां से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन। यहां आधा घंटे रुककर स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मोदी फिर सड़क मार्ग से बीयू पहुंच कर हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 4.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

तैयारी पूरी, कई घोषणाएं संभव

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी हैं। जंमूरी मैदान में प्रदेश भर से लाए गए लगभग दो लाख आदिवासी पहुंच चुके हैं। शहर भर में पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रमें आदिवासियों के बीच उनसे जुड़ी कई घोषणाएं भी कर सकते हैं। कार्यक्रम में हिस्सा लोने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रमुख नेता भोपाल पहले ही पहुंच चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज सुबह ही भोपाल पहुंचे हैं।

Tags

Next Story