MP POLITICS; बुआ यशोधरा राजे के बाद सिंधिया भी नहीं लड़ेंगे चुनाव? सियासी सस्पेंस को लेकर महाराज ने जारी किया बयान

MP POLITICS; बुआ यशोधरा राजे के बाद सिंधिया भी नहीं लड़ेंगे चुनाव? सियासी सस्पेंस को लेकर महाराज ने जारी किया बयान
X
गुरुवार को भोपाल में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई। इस बैठक के बाद चर्चा चली कि बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वयं चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। इस पर तुंरत उनके कार्यालय से बयान जारी कर तथ्य को आधारहीन और फर्जी बताया गया। इसके बाद फिर उनके चुनाव लड़ने को लेकर कयास लगाए जाने लगे है।

भोपाल ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी भी उम्मीदवारों के नामों को लेकर लगातार चर्चा कर रही है। हालांकि अभी तक बीजेपी ने 136 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। तो वही 94 उम्मीदवारों के नाम सामने आने बाकि है। जिसको लेकर बीते दिनों शाम 7 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर प्रत्याशियों के नामों के साथ आगामी रणनीति के साथ साथ विभिन मुद्दों पर भी चर्चा की। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमे यह कहा जा रहा है कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाग नहीं लगे। इस खबर के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। तो वही अब सियासी सस्पेंस को खत्म करते हुए सिंधिया ने एक बयान जारी कर चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

सिंधिया ने चुनाव लड़ेंगे को लेकर किया बड़ा खुलासा

बता दें कि गुरुवार को भोपाल में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई। इस बैठक के बाद चर्चा चली कि बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वयं चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। इस पर तुंरत उनके कार्यालय से बयान जारी कर तथ्य को आधारहीन और फर्जी बताया गया। इसके बाद फिर उनके चुनाव लड़ने को लेकर कयास लगाए जाने लगे है। इसके साथ ही सिंधिया को शिवपुरी सीट से चयनित उम्मीदवार के रूप में उतारने के अब से पार्टी विचार कर रही है। हालांकि अभी तक इस सीट से किसी भी उम्मीदवार का नाम जारी नहीं किया गया है।

15 अक्टूबर को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

इसके साथ ही 15 अक्टूबर को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे है कि बैठक के बाद बीजेपी पांचवी सूची जारी कर सकती है। तो वही यह भी खबर सामने आ रही है कि नवरात्री के पहले दिन कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी जिसमे करीबन 150 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जा सकता है।

Tags

Next Story