Pradeep Mishra Katha:बागेश्वर के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे छिंदवाड़ा में कथा, इस दिन से शुरू होगा पांच दिवसीय कार्यक्रम

Chhindwara Pradeep Mishra Katha:भोपाल : छिंदवाड़ा में हाल ही में हुए बागेश्वर महाराज की कथा के बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन किया जा रहा है। पंड़ित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन सितंबर में किया गया है। जिसकी जानकारी खुद पीसीसी चेइफ़ कमलनाथ द्वारा दिया गई है। कमलनाथ ने बताया कि आगामी 5 सितम्बर से 9 सितम्बर तक प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा के सिमरिया धाम में शिव महापुराण कथा करेंगे। जिसके लिए तैयारी भी तेज कर दी गई है।
नकुल नाथ करवाएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा
बता दे कि कार्यक्रम का आयोजन कमलनाथ के सांसद बेटे नकुल नाथ द्वारा करवाया जा रहा है ।। कथा का आयोजन पांच दिवसीय किया गया है। सितंबर में होने वाली इस कथा में बड़े तादाद में श्रद्धालु के शामिल होने की उम्मीद है। पंडित मिश्रा की शिव महा पुराण के लिए विशाल पंडाल बनाया जा रहा है।जानकारी के अनुसार यहां ढाई लाख वर्ग फीट में बड़े डोम तैयार किए जा रहे हैं। कथा स्थल पर करीब ढाई दर्जन एलईडी भी लगाई जाएंगी। साथ ही पंडाल में तीन लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
कमलनाथ ने कथा सुनने के लिए लोगों से की अपील
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा जिला सहित अन्य जिलों के सभी धर्म प्रेमी बंधुओं, माताओं, बहनों से विनम्र अनुरोध किया है कि पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा प्रस्तुत प्रभु कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें। उन्होंने कहा कि हमारा देश, हमारा प्रदेश और हमारा छिंदवाड़ा जिला आध्यात्मिक परम्पराओं से जुड़ा हुआ है. प्रदीप मिश्रा के शुभागमन और पांच दिनों तक सतत उनके कथा वाचन से हमारी आध्यात्मिक शक्ति को और बल मिलेगा।
भोपाल में करेंगे बागेश्वर महाराज कथा
Chhindwara Pradeep Mishra Katha: बता दें कि जहां प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा में कथा करने जा रहे है तो वही बागेश्वर महाराज भी भोपाल में कथा करने जा रहे है। जिसका आयोजन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह कथा 15 से 17 सितंबर तक आयोजित की गई है। जिसमे श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS