SCHOOL TIME CHANGED; भोपाल, इंदौर के बाद इस शहर में बदला स्कूलों का समय, नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से होगी शुरू

SCHOOL TIME CHANGED; भोपाल, इंदौर के बाद इस शहर में बदला स्कूलों का समय, नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से होगी शुरू
X
जिसको देखते हुए प्रदेश के अधिकतर शहरो में स्कूलों के समय में बदलाव कर दिए गए है। जिसमे भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित अन्य शहरो का नाम शामिल है। इसी कड़ी में आज जबलपुर के कलेक्टर ने भी छात्रों के हित में फैसला लेते हुए नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू करने के आदेश जारी कर दिए है।

जबलपुर ; मध्यप्रदेश में गुलाबी ठंड के साथ बारिश ने भी प्रदेश में दस्तक दे दी है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट का दौर जारी है। तो वही प्रदेश के अधिकतर जिलों में ठंडी हवाएं चलने के साथ ही सर्दी भी बढ़ने लगी है। जिसको देखते हुए प्रदेश के अधिकतर शहरो में स्कूलों के समय में बदलाव कर दिए गए है। जिसमे भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित अन्य शहरो का नाम शामिल है। इसी कड़ी में आज जबलपुर के कलेक्टर ने भी छात्रों के हित में फैसला लेते हुए नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू करने के आदेश जारी कर दिए है।

शालाओं का संचालन सुबह 9 बजे के बाद

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने तापमान में लगातार आ रही गिरावट के कारण छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुए निर्णय लिया है। बता दें कि सुबह की पाली में संचालित जिले की सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान एवं मान्यता प्राप्त शालाओं का संचालन सुबह 9 बजे या उसके बाद से करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है तथा आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। आदेश सीबीएसई एवं आइसीएसई से मान्यता प्राप्त शालाओं पर भी लागू होगा।

Tags

Next Story