PANDIT DHIRENDRA SASTRI : छिंदवाड़ा के बाद भोपाल में इस दिन लगेगा बागेश्वर महाराज का दिव्य दरबार, तैयारियां हुई तेज

भोपाल : मध्यप्रदेश के जाने माने कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों छिंदवाड़ा में हनुमान कथा रहे है। तीन दिवसीय कथा का आयोजन 5 से 7 अगस्त तक किया गया है। जिसमे हर बार की तरफ इस बार भी लाखों की तादाद में श्रद्धालु शमिल हुए और अपनी समस्या का समाधान पाया। बता दें कि आज बागेश्वर महाराज के दिव्य दरबार का छिंदवाड़ा में आखिरी दिन होने के चलते दरबार में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। जिसको देखते हुए बड़े तादाद में सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात किये गए है। कार्यक्रम के समापन के बाद शाम को पंडित जी बागेश्वर धाम के लिए निकल पड़ेगे।
16 से 18 सितंबर को भोपाल में लगेगा दिव्य दरबार
सूत्रों के मुताबिक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की अगली कथा का आयोजन राजधानी भोपाल में किया जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई है। बता दें कि 16 से 18 सितंबर को भोपाल में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कथा के साथ दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा। बता दें कि इस कथा का आयोजन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग करवा रहे है। इसके पहले मंत्री विश्वास सारंग ने प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन करवाया था। भोपाल में होने जा रही इस तीन दिवसीय कथा में भी बड़े तादाद में श्रद्धालु के शमिल होने की उम्मीद है। फ़िलहाल कथा का आयोजन भोपाल के किस जगह में किया जाएगा। इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
श्रद्धालुओं के खास महाभंडारे का किया गया आयोजन
बता दें कि छिंदवाड़ा के सिमरिया में करीबन 25 एकड़ ज़मीन को किराये पर लेकर बागेश्वर महाराज की कथा का आयोजन कमलनाथ और नकुल नाथ द्वारा किया गया है। यह पहली बार है जब किसी नेता के द्वारा कथा का आयोजन करवाया गया हो। इतना नहीं कथा में शामिल होने पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए खास तैयारी की गई थी। जैसे की वाटरप्रूफ पंडाल में लाखों श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। वहीं व्यापक पैमाने पर पुलिस व्यवस्था भी एहतियातन लगाई गई। बागेश्वर महाराज के दिव्य दरबार का आज समापन किया जा रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं के खास महाभंडारे का भी आयोजन किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS