ROAD ACCIDENT : ट्रक और कार में भिड़ंत, 60 फीट नीचे गिरी खाई में, 1 की मौत 6 गंभीर

ROAD ACCIDENT : ट्रक और कार में भिड़ंत, 60 फीट नीचे गिरी खाई में, 1 की मौत 6 गंभीर
X
घायलों को गैस कटर की मदद से ट्रक एवं कार से निकाला जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर-

शाहगंज। दहोटा घाट के जंगल में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि दहोटा घाट का ये मोड़ खतरनाक है, जहां आये दिन हादसे होते रहते हैं।

यह घटना शाहगंज थाना क्षेत्र की है, जहां 12 किलोमीटर दूर घाट में यह हादसा हुआ। असेंट कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद ट्रक 60 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलने पर शाहगंज पुलिस एवं बुदनी SDM एवं SDOP घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद घायलों को गैस कटर की मदद से ट्रक एवं कार से निकाला जा रहा है।

वहीं ट्रक में सवार मृतक निलेश निवासी ग्राम डोवी को ट्रक से निकालने के लिए गैस कटर की मदद ली जा रही है। गहरी खाई होने के कारण शव को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

बताया जाता है कि दहोटा घाट का ये मोड़ इतना ख़तरनाक है कि आए दिन यहा दुर्घटनाएं होती रहती है। इसके पहले 2004 में भी यहां बारातियों से भरी बस खाई में गिर गई थी, जिसमे दो लोगों की मौत हुई थी।

Tags

Next Story