GUNA NEWS; MP में हिजाब विवाद की फिर से एंट्री, गुना में बच्चों को पहनाया गया हिजाब, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कप

GUNA NEWS; MP में हिजाब विवाद की फिर से एंट्री, गुना में बच्चों को पहनाया गया हिजाब, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कप
X
मध्यप्रदेश में एक बार फिर हिजाब विवाद शुरू हो गया है। ताजा मामला गुना से सामने आया है। जहां निजी स्कूल में छात्रों को एक कार्यक्रम के दौरान हिजाब पहनाकर परफॉर्म करवाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

गुना ;मध्यप्रदेश में एक बार फिर हिजाब विवाद शुरू हो गया है। ताजा मामला गुना से सामने आया है। जहां निजी स्कूल में छात्रों को एक कार्यक्रम के दौरान हिजाब पहनाकर परफॉर्म करवाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले की जानकारी लगते ही छात्र संगठन ने स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

तहसीलदार और टीआई ने मामला करवाया शांत

बता दें कि हिजाब का ये ताजा मामल गुना के प्रिंस ग्लोबल स्कूल का है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल मे कुछ दिन पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया था। जिसमे बच्चियों को हिजाब पहनकर प्रदर्शन किया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे छोटी-छोटी छात्राएं हिजाब पहने नजर आ रही हैं। उनके सामने स्कूल के दूसरे छात्र भी मौजूद हैं। इस वीडियो पर एबीवीपी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही स्कूल प्रबंधन से इस मामले में जब जवाब माँगा तो विवाद बढ़ने लगा। स्कूल में हंगामे की खबर के बाद तहसीलदार और कैंट टीआई भी मौके पर पहुंच गए। बमुश्किल हंगामा शांत हुआ। नायब तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने स्कूल की प्रिंसिपल और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने वाली टीचर को स्कूल से हटा दिया गया है।

एबीवीपी छात्र संगठन ने की कार्रवाई की मांग

हालांकि अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि ये वीडियो कब का है। फ़िलहाल इस वीडियो को लेकर हिन्दू संगठन और एबीवीपी छात्र संगठन ने मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। तो वही दूसरी तरफ इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर हिजाब विवाद उजागर हो गया है। बता दें कि प्रदेश के दमोह के स्कूल में भी हिजाब का मामला सुर्खियों में रहा था।

Tags

Next Story