MP POLITICS; चुनावी साल में भाजपा की बढ़ी मुश्किलें! पूर्व मंत्री रुस्तम के बाद इस नेता ने छोड़ा BJP का दामन

सिंगरौली: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने से पहले ही बीजेपी में बगावत के सुर तेज हो गए है। पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के नाम जारी होने के बाद से नाराज कार्यकर्ताओं का दल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में जहां पार्टी द्वारा चयनित प्रत्याशी को बदलने की मांग की जा रही है। तो वही दूसरी तरफ टिकट नहीं मिलने से नखुश होकर बीजेपी के पूर्व मंत्री रुस्तम के बाद चंदप्रताप विश्वकर्मा ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
चंदप्रताप विश्वकर्मा ने बीएसपी का थमा दामन
बीजेपी के पूर्व मंत्री चंदप्रताप विश्वकर्मा ने इस्तीफे के बाद उन्होंने बीएसपी का दामन थाम लिया है। ऐसी चर्चा है कि वे जल्द ही बीएसपी से सिंगरौली विधानसभा चुनाव में 80 से प्रत्याशी घोषित किया जा सकते है। बता दें कि चंद्र प्रताप विश्वकर्मा साल 2022 में भाजपा की तरफ से मेयर प्रत्याशी थे। तो वही दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की तरफ से रानी अग्रवाल मेयर प्रत्याशी बनाया गया है। जिन्होंने 9352 मतों से चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को पराजित कर जीत हासिल की।
पूर्व नगरनिगम अध्यक्ष ने भी पार्टी से मोड़ा मुँह
इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशियों की 5वीं सूची आने के बाद सिंगरौली में लगातार पार्टी का विरोध सामने आ रहा है,,,पार्टी ने तीन बार के विधायक रहे रामलल्लू बैस का टिकट काटकर यहां से पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास शाह को मैदान में उतारा है। जिसके बाद से अन्य दावेदारों के सुर लगातार बदले हुए नजर आ रहे हैं,कल विधायक रामलल्लू की नाराजगी सामने आई थी, इसके बाद अब पूर्व नगरनिगम अध्यक्ष ने भी अब पार्टी से मुंह मोड़ लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS