हरदा के बाद बुंदेलखंड में BJP पर गिरी गाज, दीपक जाट और शांतनु मुंजारे के बाद हेमंत लारिया ने भी कांग्रेस किया ज्वाइन

हरदा के बाद बुंदेलखंड में BJP पर गिरी गाज, दीपक जाट और शांतनु मुंजारे के बाद हेमंत लारिया ने भी कांग्रेस किया ज्वाइन
X
मध्य प्रदेश में 21 मई को दीपक जाट और शांतनु मुंजारे ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थमा है। इसी कड़ी में अब एक और नाम शामिल हो गया। बता दें कि नरयावली से भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के चचेरे भाई डाॅ. हेमंत लारिया कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।

भोपाल : कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद से बीजेपी पार्टी लगातार कमजोर पड़ती जा रही है। हाल ही में मध्य प्रदेश में 21 मई को दीपक जाट और शांतनु मुंजारे ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थमा है। इसी कड़ी में अब एक और नाम शामिल हो गया। बता दें कि नरयावली से भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के चचेरे भाई डाॅ. हेमंत लारिया कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।

हेमंत लारिया ने भी कांग्रेस किया ज्वाइन

इतना ही नहीं हेमंत लारिया के साथ साथ उनके एक हजार समर्थकों ने भी कांग्रेस ज्वाइन किया है। इस तरह से कार्यकर्ता का बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करना बुंदेलखंड में भाजपा के लिये बड़ा झटका बताया जा रहा है। बता दें कि हेमंत लारिया ने आज 21 मई को अपने समर्थकाें के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस ज्वाइन किया। जिसके चलते अब लारिया परिवार भी दाे दलीय राजनीति के लिए जाना जाएगा।

Tags

Next Story