51 लाख का जुर्माना लगाने के बाद बिना परमिशन शॉपिंग मॉल निर्माण के लिए खुदाई शुरू, इसलिए डंप की चार सौ डंपर मिट्टी

51 लाख का जुर्माना लगाने के बाद बिना परमिशन शॉपिंग मॉल निर्माण के लिए खुदाई शुरू, इसलिए डंप की चार सौ डंपर मिट्टी
X
राजधानी में पीपुल्स यूनिवर्सिटी के सामने स्थित दस हजार वर्गफीट एरिया में शॉपिंग माल बनाने के लिए पोकलेन मशीनों से निकाली गई मिट्टी को बेस्ट प्राइज के पास एक प्लॉट से जब्त की गई थी। खनिज विभाग ने खनन करने वाले पर 51 लाख रुपए जुर्माना लगाने का प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर कोर्ट में पेश कर दिया हैl शॉपिंग मॉल संचालक को अब तक खुदाई की परमिशन नहीं दी गई है बावजूद इसके पिछले 3 दिन से पोकलेन और जेसीबी की मदद से खुदाई का काम चल रहा हैl

भोपाल। राजधानी में पीपुल्स यूनिवर्सिटी के सामने स्थित दस हजार वर्गफीट एरिया में शॉपिंग माल बनाने के लिए पोकलेन मशीनों से निकाली गई मिट्टी को बेस्ट प्राइज के पास एक प्लॉट से जब्त की गई थी। मिट्टी की सुपुर्दगी प्लॉट मालिक को दी गई है। यह मिट्टी सुदर्शन चावला के प्लॉट से खोदकर यहां डंप की गई है, जिसे जेसीबी की मदद से पिचिंग भी कर दिया गया हैl खनिज विभाग ने खनन करने वाले पर 51 लाख रुपए जुर्माना लगाने का प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर कोर्ट में पेश कर दिया हैl शॉपिंग मॉल संचालक को अब तक खुदाई की परमिशन नहीं दी गई है बावजूद इसके पिछले 3 दिन से पोकलेन और जेसीबी की मदद से खुदाई का काम चल रहा हैl

छापा मारकर काम बंद कराया था विभाग ने

दरअसल पिछले एक महीने से यहां पर खुदाई का काम चल रहा था। जिसकी भनक लगने के बाद खनिज विभाग की टीम ने छापा मारकर काम बंद कराया। यहां से दो पोकलेन मशीनें भी जब्त की गई हैं। बताया जा रहा है कि यहां से करीब पांच सौ डंपर कोपरा और मिट्टी निकालकर बेची गई है। जिला खनिज अधिकारी मान सिंह बघेल का कहना है कि खनिज निरीक्षक प्रभा शर्मा ने कार्रवाई कर प्रतिवेदन कलेक्टर को पेश कर दिया है, जिसके आधार पर जुर्माना लगाया जाएगा।

Tags

Next Story