CBI Raid; जबलपुर और भोपाल के बाद अनूपपुर के शारदा पैरामेडिकल कॉलेज में CBI की रेड, मचा हड़कंप

CBI Raid; जबलपुर और भोपाल के बाद अनूपपुर के शारदा पैरामेडिकल कॉलेज में CBI की रेड, मचा हड़कंप
X
नर्सिंग कॉलेज में लगातार हो रहे फर्ज़ीवाड़े को देखते हुए CBI की टीम ने आज अनूपपुर जिले में स्थित शारदा नर्सिंग होम में छापामरा है। बता दें कि मध्यप्रदेश के 275 पैरामेडिकल कॉलेज में से 75 में गड़बड़ी पाई गई थी

अनूपपुर; नर्सिंग कॉलेज में लगातार हो रहे फर्ज़ीवाड़े को देखते हुए CBI की टीम ने आज अनूपपुर जिले में स्थित शारदा नर्सिंग होम में छापामरा है। बता दें कि मध्यप्रदेश के 275 पैरामेडिकल कॉलेज में से 75 में गड़बड़ी पाई गई थी। जिसके बाद से CBI अलर्ट मोड पर है और लगातार प्रदेश के अलग अलग जिले के कॉलेजों में छापेमार कार्रवाई की जा रही है।

जिले के दो और नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई ने मारी रेड

जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम ने आज सुबह जिला मुख्यालय स्थित शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग छापेमारी की है। इसी के साथ ही जिले में स्थित और दो नर्सिंग कॉलेज में भी सीबीआी की कार्रवाई चल रही है। एकसाथ तीन नर्सिंग कॉलेज में छापे से पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति है। बताया जाता है कि नर्सिंग कॉलेजों में गड़बड़ी के कारण सीबीआी ने रेड मारी है। साथ ही CBI की टीम कॉलेजों में मान्यता से संबंधित दस्तावेज की जांच पड़ताल कर रही है। जांच के दौरान अभी टीम की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नही आई हैं।

Tags

Next Story