ELECTION 2023; मैहर के बाद अमरवाड़ा के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार, पार्टी के फेक झंडे, विकास नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे

अमरवाड़ा: मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कल प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर मतदान होने है। ऐसे में राजनीतिक दलों के नेता ने मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोख दी है। तो वही आज भी प्रदेश के कुछ हिस्से ऐसे है। जहां लोगों द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है।हाल ही में चुनाव बहिष्कार की ताजा खबर अमरवाड़ा के बगलामाल ग्राम पंचायत खामी हीरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बग्ला माल से सामने आई है। जहां ग्रामीणों ने कहा कि विकास नहीं तो वोट नहीं। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टी के झंडे निकाल कर जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने सड़कों पर खड़े होकर किया विरोध प्रदर्शन
बता दें कि कल प्रदेशभर में मतदान किए जाएंगे। वहीं अमरवाड़ा में एकत्रित हो कर ग्रामीणों ने राजनीतिक पार्टी के झंडे निकाल कर विकास नही तो वोट नही के जमकर नारे लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि, यहां आजादी के बाद से किसी भी तरह का विकास नही हुआ है। न ही जीवन व्यापम करने के लिए मूलभूत सुविधा मिली। न ही अधिकारियों द्वारा कभी ग्रामीणों की सुध ली गई। सरकार की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाने और अधिकारियों की लापरवाही के चलते आदिवासी समाज के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने की बात कही। साथ ही सड़कों पर खड़े होकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की ।
अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणों को मनाने नही पहुंचे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बगलामाल में अभी तक किसी की भी पार्टी के द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया। आंगनवाड़ी, स्कूल भवन, नलजल योजना, PM आवास, (इतने वर्षों में पांच बने) विकास कार्य न होने के कारण सभी लोग सड़क पर उतरकर मतदान का बहिष्कार कर रहे है। लोगों का कहना है कि अभी तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणों को मनाने नही पहुंचे है। बता दें कि अमरवाड़ा के साथ ही मैहर के ग्रामीणों ने भी चुनाव का बहिष्कार किया है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS