लर्निंग लाइसेंस टेस्ट में पास होने के बाद कियोस्क सेंटर से नहीं निकल रहा प्रिंट

लर्निंग लाइसेंस टेस्ट में पास होने के बाद कियोस्क सेंटर से नहीं निकल रहा प्रिंट
X
आवेदकों आरटीओ का लगाने पड़ रहे चक्कर

भोपाल। परिवहन विभाग की ओर से लाइसेंस सहित रजिस्ट्रेशन व अन्य सभी प्रकार के काम आॅनलाइन कर दिए। इसके बाद भी लर्निंग लाइसेंस बनवाने आवेदकों को टेस्ट पास करने के बाद भी कियोस्क सेंटर से लाइसेंस का प्रिंट नहीं निकल रहा है। आवेदकों को आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे है। पिछले करीब 6-7 दिनों से यह समस्यां बनी हुई है। इस संबंध में परिवहन आयुक्त से शिकायत की है। जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए। उन्होंने तत्काल समस्यां दूर करने के दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

जानकारी के अनुसार पिछले दस दिनों से भोपाल सहित अन्य जगहों पर तकनीकी खराबी के चलते लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक का कियोस्क सेंटर से लाइसेंस का प्रिंट नहीं निकल पा रहा है। दरअसल प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब कियोस्क सेंटर संचालक लाइसेंस के लिए प्रिंट देता,वैसे ही लाइसेंस स्वीकृत प्राधिकरण उपयोगकर्ता निष्क्रिय मोड में हैं। यह लिखा आ जाता है। ऐसे में आवेदकों को आरटीओ कार्यालय पहुंचना पड़ रहा है। वहीं से लाइसेंस का प्रिंट निकल रहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह व्यवस्था सही तरह से संचालित हो रही थी। लेकिन एनआईसी ने जब से परिवहन विभाग की व्यवस्था संभाली इसके बाद से लगातार सर्वर डाउन व प्रिंट आदि नहीं निकलने की समस्यां देखने को मिल रही है। जिसके चलते आवेदकों को खासी परेशानी हो रही है।

इनका कहना है कि

तकनीकी खामी को जल्द दूर कर लिया जाएंगा। जिसके बाद आवेदकों का कियोस्क सेंटर से लर्निंग लाइसेंस का प्रिंट निकलने लगेंगा।

संजय कुमार झा,परिवहन आयुक्त

Tags

Next Story