पीयूष गोयल के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री दर्शना जरदोश पहुंची महाकाल, परिवार संग गर्भगृह में की पूजन-अर्चन

पीयूष गोयल के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री दर्शना जरदोश पहुंची महाकाल, परिवार संग गर्भगृह में की पूजन-अर्चन
X

भोपाल : महाकाल की नगरी उज्जैन में अक्सर लोग दूर दूर से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते है। महाकाल पे भक्तों की इतनी श्रद्धा है कि न सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी लोग बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते है। बता दें कि कल केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल अपनी पत्नी के साथ महाकालेश्वर पहुंचे थे। जहां दोनों ने पूरी श्रद्धा के साथ बाबा के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया। तो वही आज भारत की रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश सोमवार सुबह सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची।

सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पहुंचकर रक्षा सूत्र बंधवाया

जहां उन्होंने भगवान का गर्भगृह से पूजन-अर्चन और अभिषेक किया। दर्शना जरदोश नंदीहॉल में ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आई। मंदिर में पूजन करने के बाद उन्होंने सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पहुंचकर रक्षा सूत्र भी बंधवाया और महाकाल लोक की ख़ूबसूरती की जमकर सराहना की और कहा कि यह अद्भुत और आकर्षण का केंद्र है।

मंदिर समिति ने राज्यमंत्री का स्वागत सम्मान किया

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने मंदिर के पूजारियो से भी चर्चा की। जिसके बाद महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें प्रसादी और बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट की। भगवान के दर्शन करने के बाद वे मंदिर में स्थित अन्य देव स्थलों पर भी पहुंची, और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Tags

Next Story