MP POLITICS; पोस्टर वॉर के बाद MP में कार्टून वॉर शुरू, BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा - हर कोई कह रहा ‘टिकट-टिकट’

MP POLITICS; पोस्टर वॉर के बाद MP में कार्टून वॉर शुरू, BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा - हर कोई कह रहा ‘टिकट-टिकट’
X
इसी कड़ी में अब पोस्टर वॉर के बाद प्रदेश में कार्टून वॉर शुरू हो गया है। बता दें कि कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम उजागर नहीं होने के चलते बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशना साधते हुए एक कॉर्टून जारी किया है। साथ ही तंज कस्ते हुए ट्ववीट में लिखा 'हर कांग्रेसी ‘हाईकमान’ से कह रहा ‘टिकट-टिकट’

भोपाल ; मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान जारी है। दोनों ही पार्टी जनता के सामने विरोधी दल को निचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। जैसे जैसे प्रदेश में चुनाव की घड़िया नजदीक आ रही है। वैसे वैसे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में अब पोस्टर वॉर के बाद प्रदेश में कार्टून वॉर शुरू हो गया है। बता दें कि कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम उजागर नहीं होने के चलते बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशना साधते हुए एक कॉर्टून जारी किया है। साथ ही तंज कस्ते हुए ट्ववीट में लिखा 'हर कांग्रेसी ‘हाईकमान’ से कह रहा ‘टिकट-टिकट’

BJP ने कार्टून जारी कर कांग्रेस पर बोला हमला

बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया था। कांग्रेस ने ‘एक अनार मुख्यमंत्री के 100 बीमार’, और बीजेपी में सीएम के दावेदारों के फोटो लगाकर जनता को अनार फल बांटा था। इसी के जवाब में अब एमपी बीजेपी ने सोशल मीडिया पर कार्टून जारी कर कांग्रेस पर सियासी हमला बोला है। साथ ही सोशल मीडिया में ट्वीट पर लिखा कि- गुटों में बटी कांग्रेस की परिस्थिति है बड़ी विकट, हर कांग्रेसी ‘हाईकमान’ से कह रहा ‘टिकट-टिकट’। हालांकि अभी तक बीजेपी के इस एक्शन पर कांग्रेस की तरफ से कोई भी बयान अभी तक सामने नहीं आया है।





Tags

Next Story