UJJAIN NEWS; प्रियंका के बाद रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे MP, महाकाल के दर्शन करने पहुंचे उज्जैन, नंदी हॉल में बैठकर की पूजा अर्चना

उज्जैन ; महाकाल की नगरी उज्जैन में अक्सर आम भक्तों से लेकर VIP भक्तों का तांता लगा रहता है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा उज्जैन पहुंचे। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नंदी हॉल में बैठकर महादेव की पूजा अर्चना की। इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा भक्ति भाव में लीन नजर आए। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि बीते दिन रॉबर्ट वाड्रा इंदौर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए बीजेपी पर जमकर निशना साधते हुए कहा कि इस बार बीजेपी चुनाव हारेगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी।
जनता प्रदेश में बदलाव चाहती है
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा था कि कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश की जनता भी बीजेपी को झटका देगी। कांग्रेस न केवल प्रदेश में, बल्कि देश में भी बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी. बीजेपी ने कर्नाटक में भी सरकार को तोड़ा था. लेकिन, कांग्रेस ने वहां सरकार बनाई. अब मध्य प्रदेश में भी यही होगा. इसके अलावा वाड्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार की एजेंसियों का गलत उपयोग कर सरकार चला रही है. उससे लोग परेशान हैं. इस बार जनता प्रदेश में बदलाव चाहती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS