जीतू पटवारी को सुनाई गई सजा, कारावास के साथ भी लगाया जुर्माना , जानें क्या है पूरा मामला ?

जीतू पटवारी को  सुनाई गई सजा, कारावास  के साथ भी लगाया जुर्माना , जानें क्या है पूरा मामला ?
X
मध्यप्रदेश कांग्रेस के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। एमपी एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। जीतू पटवारी समेत उनके अन्य सहयोगियों को शासकीय कार्य में बाधा के मामले में दोषी ठहराया गया है।

भोपाल। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में दोषी ठहराया गया है। बता दें कि 2009 में राजगढ़ में बलवा समेत शासकीय कार्य में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज हुई थी। जीतू पटवारी को 1 वर्ष का कारावास और ₹10000 जुर्माना लगाया गया है।

क्या है मामला

बता दें कि 2009 में शासकीय कार्य में बाधा, बलवा समेत अन्य धाराओं में राजगढ़ जिले में मामला दर्ज हुआ था। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहते जातू पटवारी ने आंदोलन किया था।

Tags

Next Story