Kamal Nath in Harsud: खंडवा पहुंचकर कमलनाथ ने सरकार को लिया आड़े हाथों, कहा- भ्रष्टाचार की राजधानी बन गई है "हरसूद "

Kamal Nath in Harsud: खंडवा पहुंचकर कमलनाथ ने सरकार को लिया आड़े हाथों, कहा-  भ्रष्टाचार की राजधानी बन गई है हरसूद
X
हरसूद पहुंचकर कमलनाथ ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कि आने वाले चुनाव में उनका मुकाबला 2018 की जगह 2030 माडल कमल नाथ से है।

खंडवा : विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में तैयारियां तेज हो गई है। आगमी चुनाव में महज कुछ ही महीनों का समय बचा है। जिसको लेकर कांग्रेस लगातार हर जिले का दौरा कर रही है। इसी कड़ी में आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हरसूद पहुंचे थे। जहां उन्होंने जननायक बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर जनता को संबोधित किया। इसके दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कि आने वाले चुनाव में उनका मुकाबला 2018 की जगह 2030 माडल कमल नाथ से है।

7 बार से कांग्रेस हरसूद की सीट से हार रही है

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के जो लोग जुल्म और आतंक मचा रहे है, वे समझ लें। सब कान खोल कर सुन लें, पुलिस वाले वर्दी की इज्जत करें, कर्मचारी- अधिकारी, एसडीएम, कलेक्टर आपको ये जनता सर्टिफिकेट देगी। भाजपा की डराने और धमकाने की राजनीति अब नहीं चलेगी। बता दें कि 7 बार से कांग्रेस हरसूद से हार रही है। जिसको देखते हुए इस बार कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ हरसूद की जनता का विश्वास हासिल करने की पूरी कोशिश कर रही है।

35 साल पहले हरसूद व्यापार का बड़ा केंद्र था

कमलनाथ ने कहा पिछले 15 माह में अधिकांश ठेके अपने लोगों के कमीशन के लिए दिए गए है। पहले जो हरसूद छिंदवाड़ा से बेहतर माना जाता था, वहां कुपोषण, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यह पलायन की राजधानी बन गया है। 35 साल पहले हरसूद व्यापार का बड़ा केंद्र था। हरसूद और खालवा में विकास ठप है। युवा भटक रहा है। किसान परेशान है। प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

Tags

Next Story