Lokayukta REWA; सरपंच के बाद जीएसटी निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांगी थी घूस

रीवा ; मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी को जड़ से खत्म करने के लिए लोकायुक्त की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में हाल ही में लोकायुक्त को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। लोकायुक्त की टीम ने रीवा के जीएसटी निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपी एस के गुप्ता ने फरयादी से वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत के बाद लोकायुक्त ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
वेरिफिकेशन के नाम पर आरोपी ने मांगी थी घूस
मिली जनकारी के अनुसार फरयादी खेमचंद शर्मा से जीएसटी निरीक्षक एस के गुप्ता से वेरिफिकेशन के नाम पर 2000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसेक बाद जब मामला गंभीर पाया गया तो बुधवार को कार्यालय में पदस्थ डीएसपी परमेंद्र सिंह के नेतृत्व में 16 सदस्य टीम को कार्रवाई करने के लिए सतना भेजा और नगद लेने के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई पूरी हो जाने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने दी मामले की जानकारी
मामले को लेकर लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि किसी उपकरण के डीलर खेमचंद शर्मा ने गाड़ी ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए प्लान बनाया गया और रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई पूरी हो जाने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS