480 CCTV कैमरो को खंगालने के बाद पकड़ में आए कलेक्टर की पत्नी की चेन लूटने वाले चोर , जाने मामला

ग्वालियर में खरगोन कलेक्टर शिवराज वर्मा की पत्नी पुष्पा सिंह से चेन लूटने की वारदात पिछले दिनों सामने आई थी। अब इलमे शामिल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । सह गिरफ्तारी CCTV कैमरों से मिले फुटेज और बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर की गई है। इसके बाद पता चला है कि इस वारदात को भिंड के बदमाशों की गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया था, यह गैंग के मेंबर गोला का मंदिर और डीडी नगर इलाके में रहते हैं। इस वारदात में पांच बदमाश शामिल थे। इनमे से दो ने वारदात को अंजाम दिया था और तीन बदमाशों ने रैकी की थी।
से दो बदमाश पुलिस के हाथ लगे हैं
बदमाशों ने लूट तो कर ली लेकिन जब बाद में उन्हे पता चला कि उन्होंने जिसकी चेन लूटी है वह कलेक्टर की पत्नी है। इसके बाद वह घबरा गए थे और सभी अलग-अलग भाग गए। इनमे से दो बदमाश पुलिस के हाथ लगे हैं। साथ मे ही एक सुनार भी पकड़ा गया है जिसने चेन खरीदी थी। लेकिन तीन बदमाश अभी भी फरार हैं। जिनके पास लूटा गया पैंडेल है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
तीन आरोपी अरुण, मनीष व रामवीर फरार हैं
पुलिस का कहना है कि इस वारदात में कुल पांच बदमाश शामिल थे। इनके नाम सूरज, अभिषेक, अरुण, मनीष और रामवीर हैं। साथ ही आरोपी सुनार का नाम नाम प्रिंस है। इसकी दुकान का नाम दुर्गा ज्वेलर्स है जो गोला का मंदिर पर स्थित है। पुलिस ने आगे बताया कि इस लूट की वारदात में दो बदमाशों ने चेन की लूट को अंजाम दिया और पर तीन बदमाश इससे पहले बाइक रैकी कर रहे थे। अब पुलिस ने अभिषेक, सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से अभिषेक वारदात के समय चेन खींचने वाले बदमाश की गाड़ी चला रहा था, जबकि सूरज अपनी बाइक पर दो अन्य बदमाशों को लेकर रैकी कर रहा था। तीसरा आरोपी सुनार प्रिंस है जिसने कलेक्टर की पत्नी से लूटी गई चेन खरीदी थी। अब इस मामले में तीन आरोपी अरुण, मनीष व रामवीर फरार हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS