SCHOOL CLOSED: सिवनी के बाद इस जिले में 16 सितंबर को स्‍कूलों में रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने इस वजह से लिया फैसला

SCHOOL CLOSED: सिवनी के बाद इस जिले में 16 सितंबर को स्‍कूलों में रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने इस वजह से लिया फैसला
X
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

इंदौर ; मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। तो वही दूसरी तरफ जल जीवन भी पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कहर के चलते रास्तों में जल भराव की स्थति बनी हुई है। जिसकी वजह से बच्चों को स्कूल जाने और लोगों को काम पर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्ही सारी दिक्कतों को देखते हुए इंदौर के सभी स्कूलों में कल यानि की 16 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। जिसको लेकर कलेक्टर द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।

कल इंदौर जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद

बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। जिसको देखते हुए इंदौर कलेक्टर ने यह फैसला लिया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालो के उपर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

सिवनी कलेक्टर ने भी स्कूलों में अवकाश किया घोषित

इसके साथ ही सिवनी कलेक्टर ने भी खराब मौसम को देखते हुए सभी स्कूलों में 15 और 16 सितंबर को सार्वजानिक रूप से अवकाश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही 17 सितबंर को रविवार होने के चलते छात्रों को अगले तीन दिनों तक स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही आज और कल कक्षा-9वीं से 12वीं तक की होने वाली त्रैमासिक परीक्षा को स्थगित करा दिया गया है और परीक्षा की तारीख़ को आगे बढ़ा दिया गया है। अब अलग से परीक्षा की तारीख निर्धारित की जाएगी। हालांकि शिक्षकों को स्कूल आना पड़ेगा। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि शिक्षक नियत समय पर स्कूल में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Tags

Next Story