ब्रेक के बाद फिर शुरू हुआ बारिश का दौर: भोपाल के बड़े तालाब का पानी निकालने खोलना पड़े भदभदा के गेट

ब्रेक के बाद फिर शुरू हुआ बारिश का दौर: भोपाल के बड़े तालाब का पानी निकालने खोलना पड़े भदभदा के गेट
X
ब्रेक के बाद मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शु हो गया है। कल हुई बारिश के कारण भोपाल के बड़े तालाब का पानी निकालने के लिए भदभदा के गेट खोलने पड़ गए। बड़ा तालाब पहले ही लबालब भर चुका है। रविवार की सुबह से ही बुंदेलखंड, चंबल-ग्वालियर, विंध्य एवं मालवा अंचल में कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।

भोपाल। ब्रेक के बाद मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शु हो गया है। कल हुई बारिश के कारण भोपाल के बड़े तालाब का पानी निकालने के लिए भदभदा के गेट खोलने पड़ गए। बड़ा तालाब पहले ही लबालब भर चुका है। रविवार की सुबह से ही बुंदेलखंड, चंबल-ग्वालियर, विंध्य एवं मालवा अंचल में कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।

यहां तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में तेज बारिश होने के आसार हैं। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में तेज बारिश की संभावना है। समूचे प्रदेश में मानसूनी सिस्टम एक्टिव हो गया है। बंगाल की खाड़ी में 7 अगस्त तक लो प्रेशर एरिया बन जाएगा। इससे 8 अगस्त से कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। 18 अगस्त तक प्रदेशभर में पानी गिरता रहेगा। 19 से 25 अगस्त तक ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड, महाकौशल और नर्मदापुरम में रिमझिम होती रहेगी। रक्षाबंधन के दिन यानी 11 अगस्त को भोपाल में जोरदार बारिश होने के आसार है।

तरबतर हो गए कई शहर

बारिश की वजह से भोपाल के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। पिछले 24 घंटे में ग्वालियर में 2 इंच से बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, बैतूल, सागर, दमोह, उज्जैन और सतना शहर भी तरबतर हो गए। भिंड जिले के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो रही है।

Tags

Next Story