मुख्यमंत्री के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम भी कोरोना पॉजिटिव

मुख्यमंत्री के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम भी कोरोना पॉजिटिव
X

भोपाल। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए है। वह दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए है। आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव आए थे।

- प्रदेश में 6 की मौत, भोपाल में मिले 297 मरीज

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से उज्जैन, भोपाल, इंदौर, दतिया, जबलपुर और खरगोन 6 मरीजों की मौत हुई है तो वहीं 1328 नए मरीज मिले है। एक बार फिर प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में 297, इंदौर 101, रायसेन में 54, सिवनी में 49, सीहोर में 47 और जबलपुर में 45 संक्रमित मिले है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार पर आ गई है।


Tags

Next Story