आपात बैठक के बाद आज यूरिया खाद की कालाबाजारी पर मुख्यमंत्री की फालोअप बैठक, जबलपुर में हुई यह बड़ी कार्रवाई

आपात बैठक के बाद आज यूरिया खाद की कालाबाजारी पर मुख्यमंत्री की फालोअप बैठक,  जबलपुर में हुई यह बड़ी कार्रवाई
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूरिया खाद बाजारी की कालाबाजारी और किसानों को खाद न मिलने की शिकायतों पर कल शुक्रवार को आपात बैठक लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आज उन्होंने फालोअप बैठक ली और पूछा कि कल के निर्देशों पर क्या कार्रवाई हुई। बताया गया कि तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक काे गिरफ्तार कर लिया गया है। एक औरापी फरार है। छापेमारी में अभी दो गोडाउन में 129 मीट्रिक टन खाद मिला है, शेष के लिए कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्रवाई नजीर बनना चाहिए ताकि फिर कोई ऐसे हिमाकत न कर सके।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूरिया खाद बाजारी की कालाबाजारी और किसानों को खाद न मिलने की शिकायतों पर कल शुक्रवार को आपात बैठक लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आज उन्होंने फालोअप बैठक ली और पूछा कि कल के निर्देशों पर क्या कार्रवाई हुई। बताया गया कि तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक काे गिरफ्तार कर लिया गया है। एक औरापी फरार है। छापेमारी में अभी दो गोडाउन में 129 मीट्रिक टन खाद मिला है, शेष के लिए कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्रवाई नजीर बनना चाहिए ताकि फिर कोई ऐसे हिमाकत न कर सके।

दोषी बच नहीं सकते

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने तय किया था कि यूरिया खाद 70 प्रतिशत मार्कफेड के पास और फिर सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को मिलेगा। 30 प्रतिशत प्राइवेट को जाना था। इसका उल्लंघन करने के लिए जवाबदेह कौन है? जिन्होंने प्राइवेट को ज्यादा दिया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, वह बच नहीं सकते। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो दोषी है उनको किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं है। जो बचे हैं उनको जल्दी पकड़ें। दोषी कोई न बचे, ऐसी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसा काम करने की कोई हिम्मत न कर पाए। चौहान ने कहा कि कठोर कार्रवाई कर इनको निर्मूल करें। जिन जिलों में खाद की जरूरत है उनमें खाद की कमी न हो, एडवांस लिफ्टिंग करे और सभी जिलों की समीक्षा कर सीएमओ को बताएं।

जबलपुर किमश्नर ने दी यह जानकारी

फालोअप बैठक में जबलपुर कमिश्नर ने बताया कि कल की बैठक के दो स्तर पर कार्रवाई की गई है। पहले स्तर पर तीन लोगो द्वारिका गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, राजेंद्र चौधरी पर एफआईआर दर्ज की गई है। द्वारिका गुप्ता, ट्रांसपोर्टर है, बिलासपुर से है, उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की है, वह फरार हैं, उनके असिस्टेंट शुभम से पूछताछ कर रहे हैं। जयप्रकाश सिंह, भोपाल से है, उन्हे गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। एफआईआर में नोएडा के राजेंद्र सिंह का नाम है, लेकिन उनकी संलिप्तता नजर नहीं आ रही, उनके स्थान पर असिस्टेंट आरके चोपड़ा से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा दूसरे स्तर पर छापेमारी में अभी दो गोडाउन में 129 मीट्रिक टन खाद मिला है, शेष के लिए कार्रवाई जारी है


Tags

Next Story