केंद्र के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश में हटाया जा सकता है रात का कर्फ्यू, मंत्री सारंग ने दिए संकेत

केंद्र के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश में हटाया जा सकता है रात का कर्फ्यू, मंत्री सारंग ने दिए संकेत
X
कोरोना को लेकर लगी अधिकांश पाबंदियां हट जाने के बाद अब रात के कर्फ्यू की बारी है। केंद्र सरकार की ताजा एडवाइजरी के बाद में मध्यप्रदेश से रात का कर्फ्यू हटाया हा सकता है। इस बात के संकेत प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बातचीत में दिए हैं। उन्होंने कहा है कि देश के साथ मप्र में भी कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है। केंद्र ने पाबंदियों को हटाने के लिए भी कहा है। इसलिए शीघ्र ही रात के कर्फ्यू के बारे में फैसला लिया जा सकता है।

भोपाल। कोरोना को लेकर लगी अधिकांश पाबंदियां हट जाने के बाद अब रात के कर्फ्यू की बारी है। केंद्र सरकार की ताजा एडवाइजरी के बाद में मध्यप्रदेश से रात का कर्फ्यू हटाया हा सकता है। इस बात के संकेत प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बातचीत में दिए हैं। उन्होंने कहा है कि देश के साथ मप्र में भी कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है। केंद्र ने पाबंदियों को हटाने के लिए भी कहा है। इसलिए शीघ्र ही रात के कर्फ्यू के बारे में फैसला लिया जा सकता है।

24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 1300 मामले

मंत्री सारंग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 70 हजार टेस्ट में 1300 नए मामले सामने आए हैं। वैक्सीनेशन के कारण तीसरी लहर का ज्यादा असर नहीं हुआ है। केंद्र सरकार की तरफ से एडवाइजरी आई है कि सभी पाबंदियों को हटा लिया जाए। धार्मिक आयोजनों पर भी किसी तरह की पाबंदी नहीं है। शादी समारोह से भी पूरी तरह से प्रतिबंध हटा लिया गया है। इसलिए शीघ्र ही रात के कर्फ्यू को भी हटाया जा सकता है।

Tags

Next Story